शाहरुख खान और गौरी की शादी 1991 में हुई थी और वह आर्यन, सुहाना और 5 साल के अबराम के माता-पिता हैं. ऐसे में बुधवार को अपनी एनवर्सरी मनाने निकले खान परिवार के साथ, एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी थीं.
आप भी देखें अलीबाग ट्रिप से लौटते इन स्टार किड्स का स्टाइल.
समर वाइट लुक में गौरी खान और बेटे अबराम को गोद में लिए शाहरुख खान.
येलो ड्रेस में संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर और ब्यू डेनिम शॉर्ट्स में अनन्या पांडे.
शाहरुख खान की फिल्मों की बात करें तो अपनी आखिरी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के बाद अब वह निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में शाहरुख एक बौने व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे. वहीं उनकी इंटीरियर डिजाइनर पत्नी गौरी खान ने हाल ही में अपना इंटीरियर डेकॉर स्टोर ऑपन किया है.
Let's Comment
Post a Comment