सावधान! मालवेयर "रीपर" कर रहा है सायबर हमले की तैयारी? अलर्ट जारी

Views

रीपर नाम का एक मालवेयर अब तक विश्व के 20 लाख डिवाइस को इफेक्ट कर चुका है और रोज 10 हजार के करीब डिवाइस को इफेक्ट कर रहा है.

मुंबई: अब तक हमने प्राकृतिक आपदा वाले तूफान तो देखें हैं लेकिन अब विश्व मे एक बड़े साइबर तूफान की आशंका बनी हुई है. रीपर नाम का एक मालवेयर अब तक विश्व के 20 लाख डिवाइस को इफेक्ट कर चुका है और रोज 10 हजार के करीब डिवाइस को इफेक्ट कर रहा है. इसके खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र साइबर सेक्युरिटी ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को अपने डिवाइस वायरस से सुरक्षित कर लेने की सलाह दी है.
महाराष्ट्र सायबर सेक्युरिटी के आईजी बृजेश सिंह के मुताबिक ये अब तक का सबसे बड़ा सायबर हमला हो सकता है जैसे साइबर तूफान. इसके पहले मिराई नाम का मालवेयर इसी तरह का हमला कर चुका है. लेकिन उसने सिर्फ 5 लाख डिवाइस इफेक्ट किये थे. तब भी पूरी दुनिया मे हड़कंप मच गया था. रीपर तो उससे कई गुना बड़ा तूफान ला सकता है. 
यह भी पढ़ें : पेट्या रैन्समवेयर हमले से मुंबई कन्टेनर पोर्ट जेएनपीटी पर भी कामकाज प्रभावित
साधारण भाषा में कहें तो रीपर मालवेयर जोम्बी यानी किसी और के दिमाग से संचालित कंप्यूटर की ऐसी सेना तैयार कर रहा है जो कमांड मिलते ही हमला कर देंगे. सायबर भाषा में इसे बोटनेट कहते हैं. साइबर एक्सपर्ट प्रशांत माली के मुताबिक बोटनेट एक तरह का कंप्यूटर रोबोट है जो दूसरे सरवर से जुड़े सीसीटीवी, डीवीआर और राउटर को इफेक्ट कर चुपचाप पड़ा रहता है. इफेक्टेड सभी डिवाइस बिना किसी गड़बड़ी के पूर्वरत काम करते रहते हैं लेकिन जैसे ही बोटनेट उन्हें कमांड देता है वो आदेश के मुताबिक निशाने पर दिए गए सिस्टम या सरवर पर हमला बोल देते हैं. बोटनेट ऐसा फिरौती के लिए या फिर सुपारी लेकर करते हैं.

शेयर अनुच्छेद

Let's Comment

Post a Comment