जुराब पहनकर संबंध बनाने से मिलता है चरम सुख

Views
क्या आप सोते समय कपड़ों के साथ सॉक्स (जुराब) भी पहनते है? आगा हां तो ये खबर आपके लिए है। बहुत सारे लोग सर्दियों के मौसम में सॉक्स पहनकर सोना पसंद करते हैं मगर इस खबर को पढ़कर आप 365 दिन उसे पहनकर सोना चाहेंगे। हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार जुराब पहन कर सेक्स करने से चरम सुख मिलता


 है और नींद भी अच्छी आती है। सर्वे में तर्क दिया गया हैं की दोनों पांवों में जुराब पहनने से शरीर में गर्माहट बरकरार रहती है, पैरों की रक्त वाहिकाओं में रक्त के प्रवाह में भी मदद मिलती है। इससे रक्त प्रवाह बेहतर होता है। यह भी पढ़े: इसलिए लड़कियों को कंडोम नहीं है पसंद
यह शोध नीदरलैंड की गोनिन्जम यूनिवर्सिटी ने लगाया है। शोधकर्ता ने पाया की जुराब पहनकर सेक्स करने वाले 80% कपल चरम आनंद तक पहुंचे। हालांकि सभी इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। इस एक्सपर्ट इस स्टडी को सिरे से खारिज भी करते है।
बता दें की सेक्स को लेकर नए सर्वे आए दिन आते है। कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक सर्वे आया था जिसके अनुसार होटल के कमरे में अपने साथी के साथ बनाया गया यौन संबंध घर के बेडरूम की तुलना में ज्यादा आनंददायक और संतुष्टि भरा होता है। 11 देशों में 2,200 लोगों पर किए गए शोध के दौरान यह बात सामने आई है। निष्कर्ष के मुताबिक, अधिकांश लोगों का जवाब था कि होटल में बनाए गए यौन संबंध की अवधि घर की अपेक्षा काफी ज्यादा लगभग 25 से 49 मिनट के बीच रही।
मोबाइल बुकिंग सर्विस होटल टूनाइट द्वारा किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, “आधे से अधिक (53.5 फीसदी) कनाडाई प्रतिभागियों ने कहा कि जब वे होटल में होते हैं, तो उस वक्त उनकी यौन उत्तेजना काफी बढ़ जाती है।”

शेयर अनुच्छेद

Let's Comment

Post a Comment